पलामू, मई 12 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। मदर्स डे के उपलक्ष्य में मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में रविवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी सह दादा-दादी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के अध्ययनरत में विद्यार्थियों के दादा-दादी व नाना नाली को सम्मान के साथ कार्यक्रम में आमंत्रित कर उन्हे आनंद का माहौल देने का प्रयास किया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्मय से परिवार के लिए दादा-दादी और नाना-नानी के महत्व बताने का प्रयास किया। ये तो सच है कि भगवान है.....आदि गीतों से पूरा वातावरण दादा-दादी, नाना-नानी के प्रति सम्मान से भर गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ऑक्सफोर्ड ग्रुप की शैक्षिक निदेशक डा सिम्मी मेहता और विद्यालय प्राचार्य डॉ एके सिंह ने दादा-दादी, नाना-नानी के साथ संयुक्त...