पीलीभीत, मई 10 -- बिलसंडा। हैप्पी ब्लू वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में मदर्स डे पर मां के लिये बच्चों ने सुंदर ग्रीटिंग्स बनाएं। महिलाओं ने बच्चों के साथ सेल्फी लेकर अपने विचार रखे। निदेशक विक्रम नरेश जायसवाल ने मां की अहमियत पर प्रकाश डाला। मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। खेलों में पिकअप द ग्लास विद म्यूजिक पास द हंगर पुट द कैप बैलून रेस आदि थे। इसमें मीनाक्षी, अंजलि गुप्ता व कशिश विनर रही। विद्यालय के नन्हे मुने बच्चों द्वारा तैयार किए गए डांस ने सभी मदर का मन मोह लिया। विद्यालय की अध्यक्ष शोभना जायसवाल ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...