लातेहार, मई 11 -- लातेहार संवाददाता । आज मदर्स डे है। मॉं ही एक ऐसा शब्द है जिसमें पूरी दुनिया समाई है। मां के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। मां अपने संतानों की जीवनपर्यंत निःस्वार्थ प्रेम करती है। यही वजह है कि इसदिन विभिन्न समारोहों के जरिए जीवन में निःस्वार्थ प्रेम और सेवा करनेवाली माताओं के प्रति लोग आभार जताते एवं उन्हें नमन करते हैं। नौकरी करने वाले लोग मां का आशीर्वाद लेने इसदिन अपने घर पहुंचते हैं। पर इसबार की स्थिति कुछ अलग है। आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा संचालित अभियान ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक सीमा पर दोनों देशों के बीच दिनों-दिन के बढ़ते तनाव तथा संभावित हमले को लेकर सरकार ने सभी की छुट्टियां कैंसिल कर दी है। जिसकी वजह से सैनिकों को मदर्स डे पर घर आना मुश्किल है। ऐसी दशा में देश की सेवा और सुरक्षा में लगे जि...