देवघर, जनवरी 29 -- मधुपुर। मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी कुण्डू बंगला के मैनेजिंग कमेटी अध्यक्ष सह पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश बथवाल के निधन पर विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पूर्व नप अध्यक्ष ओमप्रकाश बथवाल का निधन कोलकाता में इलाज के दौरान हो गया था। विद्यालय की उन्नति में प्रारंभिक काल से उनका सराहनीय योगदान रहा है। विद्यालय निदेशक मनोज कुमार कलबलिया ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह विद्यालय और समाज की क्षति नहीं, मेरी व्यक्तिगत पारिवारिक क्षति हुई है। अपने जीवन का एक मार्गदर्शक और अभिभावक को खो दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को परम मोक्ष और शांति प्रदान करें। विद्यालय के हजारों बच्चों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...