रुडकी, जून 29 -- रुड़की स्थित मदरहुड विश्वविद्यालय ने सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए एक अनुकरणीय पहल की है। विश्वविद्यालय ने 'उम्मीद नामक सामाजिक संगठन से जुड़ी 10 जरूरतमंद बालिकाओं को गोद लिया है। उन्हें बेहतर शिक्षा, जीवन मूल्यों और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाया जा सके। विवि के निदेशक प्रशासन दीपक शर्मा ने एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के साथ मिलकर इस दिशा में समस्त औपचारिकतायें पूरी की हैं। दीपक शर्मा ने कहा कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए। बालिकाएं हमारे समाज का भविष्य हैं। मदरहुड विश्वविद्यालय उनके उज्ज्वल कल के लिए हर संभव सहयोग करेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि हम न सिर्फ इन बेटियों की शिक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे, बल्कि उन्हें हर उस संसाधन से जोड़ने का प्रयास करेंगे जो उनके आत्म-विश्वा...