रुडकी, सितम्बर 24 -- मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की में बुधवार को बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की 19वीं बैठक में विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी विषयों पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से सभी विषयों को पारित किया गया। बैठक में प्रशासनिक ढांचे में सुधार के लिए आए सुझाव पर भी चर्चा हुई। डॉ. नरेंद्र शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की भूमिका, शिक्षा की गुणवत्ता, संस्थागत उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में काम करेगा। इस बैठक में विवि के कुलसचिव और सभी संकायों के अधिष्ठाता भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...