गंगापार, फरवरी 28 -- प्रधान मदरहा सुषमा मिश्रा के आग्रह पर मेजा ऊर्जा निगम की ओर से गॉव के जरूरतमंदों को कम्बल का वितरित किया गया। पंचायत भवन पर आयोजत इस कार्यक्रम में शिक्षक नेता अवनीश मिश्र ने निगम की सराहना करते हुए कहाकि स्थापना के बाद से निगम परियोजना प्रभावित गॉवों के अलावा अन्य स्थानों पर विकास कार्य में जुटा हुआ है। इस अवसर पर राजनारायण, बालकृष्ण, श्यामविहारी, प्रदीप कुमार, आशीष कुमार, बलराम, मुन्नर देवी, अर्चना, चिरौजीलाल, लल्लन तिवारी, राममूर्ति, इन्द्रलाल, उदितनारायण, बृजलाल, सुग्गीलाल, प्रभुनाथ, पार्वती, अशोक कुमार, रन्नो देवी, रामगरीब, शिवदास, हरिदास, रामकली, बृजलाल शर्मा, सत्यदेव, रामजीत सहित कई उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...