संभल, मई 3 -- सरकार की प्राथमिकता में शामिल अपार पंजीयन को लेकर जिले के मदरसा संचालक रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इसके चलते जिले के मदरसों में नामांकित कुल 15376 बच्चों में से 5037 बच्चों का ही अपार पंजीयन हो सका है। करीब 50 मदरसों ने अभी तक अपार पंजीयन का काम शुरू नहीं किया है। जिले में कुल 167 मदरसे संचालित होते हैं। यू डायस पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक इन 167 मदरसों में 15376 छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। सरकार की ओर से छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियों, प्रगति और अन्य अभिलेखों को ऑनलाइन एक स्थान पर सुरक्षित किए जाने के उद्देश्य से अपार आईडी (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) की व्यवस्था दी गई है। छात्रों की अपार आईडी बनवाने की जिम्मेदारी सभी प्रधानाध्यापकों को सौंपी गई है। मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों की अपार आईडी बनाने में मदरसा संचालक...