मथुरा, नवम्बर 21 -- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मदरसों की एटीएस से जांच करने के कदम को ब्रज के संत समाज द्वारा स्वागत योग्य कदम बताया है। श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर मस्जिद केस के मुख्य याचिका कर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने आरोप लगाया कि मदरसों में आतंकवादियों को छुपाया जाता है। हथियारों को छुपाया जाता है, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है। मदरसों की जांच होना बहुत ही आवश्यक है। कुंज बिहारी पीठाधीस्वर इंदुलेखा ने कहा की मदरसों की जांच होना परम आवश्यक है। मदरसों में कट्टरवाद सिखाया जाता है। महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने कहा कि मदरसों का निरीक्षण और परीक्षण करना बहुत जरूरी है। मधुसूदन दास महाराज ने कहा कि मदरसों में विदेशी फंडिंग होती है उस पर कार्रवाई होना बहुत जरूरी है। सरकार के इस कदम से आतंकवादियों पर लगाम कसेगी।

हिंदी हिन्दुस्त...