बिजनौर, जून 5 -- हल्दौर थाने के गांव ऊमरी निवासी 12 वर्षीय बच्चा स्थानीय मदरसे से लापता हो गया। मंगलवार को हल्दौर थाने के गांव ऊमरी बड़ी निवासी रहमान नसीम पुत्र शहीदुद्दीन ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसका 12 वर्षीय पुत्र उमेर नूरपुर के मोहल्ला इस्लामनगर स्थित तालिम उल कुरान मदरसे में पढ़ता है। उमेर 31 मई की दोपहर को तालिब उल कुरान मदरसा से बिना बताये चला गया है। वह अपने गांव से अपनी चाची अनीसा का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गया है जो अब स्विच ऑफ रहा है। तलाश करने के बाद न मिलने पर मंगलवार को गुमशुदगी लिखाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...