मुरादाबाद, फरवरी 2 -- ठाकुरद्वारा। मदरसा अनवर उल उलूम में रविवार की रात दिन जलसे का आयोजन किया गया, जिसमें उलेमा ने पांचों वक्त की नमाज पाबंदी से अदा करने और रोजा,हज और जकात अदा करने के साथ ही शादी विवाह में फिजूल खर्च और गैर इस्लामी रस्मो रिवाज पर पाबंदी लगाने की हिदायत दी गई। रविवार की रात मदरसा अनवर उल उलूम में दिल्ली जलसे का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना जुबेर आलम ने रोजा नमाज हज और जकात की पाबंदी करने की सलाह और हिदायत दी। शायर ए इस्लाम मौलाना मोहम्मद सलमान अमरोहा ने कहा कि हमारे मुस्लिम समाज में शादी विवाह लगातार बहुत खर्चीले होते जा रहे हैं। दिखावे के चक्कर में लोग बर्बाद हो रहे हैं। शादी में फिजूल खर्ची रोकना बेहद जरूरी है। उसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। गैर इस्लामी रस्म रिवाज डीजे बजाना आदि पर रोक लगाई जाए। जलसे में छात्र मोहम्...