सीतामढ़ी, जून 22 -- सुरसंड। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या चार स्थित दारुल उलूम निज़ामिया मदरसे में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मदरसे में बाहर से आकर रहकर तालीम प्राप्त कर रहे आठ छात्रों की किताबें, वस्त्र, बिस्तर, फर्नीचर और नकदी समेत लगभग एक लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। आग इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों ने मिलकर बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक सारा सामान राख हो चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग सबसे पहले एक कमरे में लगी, जहां छात्र ठहरे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...