अमरोहा, अप्रैल 28 -- मदरसे द्वारा गरीब बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पेनिसिया ब्लड बैंक की डॉक्टरों की टीम ने रक्तदान कराया। रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में मौलाना शाकिर अली ने बताया कि आज देश प्रदेश में जिस तरह मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। रक्त की कमी को पूरा करने के लिए हर वर्ष चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। साथ ही इस शिविर के माध्यम से युवाओं को भी जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर मौलाना शाकिर, जुनैद, खादिम, मौहम्मद शहजाद, मौहम्मद आदिल, सरफराज आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...