गाजीपुर, मार्च 23 -- सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के उसिया गांव स्थित मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुर रसूल में दारूल हिब्ज मुहम्मद नूर हॉल का उसिया गांव के हाजी अहमद खान मोबिन और मदरसा के प्रधानाचार्य हाफिज व कारी परवेज खान ने नींव रखी। हाजी अहमद मोबीन ने बताया कि दीनी तालीम के साथ ही दुनियावी तालीम के लिए आधुनिक शिक्षा से युक्त मदरसे के हॉल की नींव रखने का एक सराहनीय काम किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मदरसे में आधुनिक शिक्षा के साथ ही दीनी तालीम भी दी जाएगी। मदरसों में अब तेजी से बदलाव आ रहा है। प्रदेश सरकार इस दिशा में लगातार जोर दे रही है। पीएम का सपना है कि मुसलमानों के बच्चों के हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर की तालीम हो। वह दीन के रास्ते पर भी चलें और दुनिया के रास्ते की भी तालीम लें। सरकार के लक्षेकदम पर मदरसे लगातार क...