बिजनौर, फरवरी 8 -- गांव किरार खेड़ी में दीनी जलसे के चलते तेज हवा से छज्जे की दीवार बच्चों के ऊपर गिर गई। दीवार गिरने से मदरसे में पढ़ रहे बच्चे इसकी चपेट में आ गए। हादसे में छह से अधिक बच्चे घायल हो गए। परिजन आनन फानन में बच्चों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। किरार खेड़ी में मदरसा इस्लामिया इस्लामिया में एक दीनी जलसे चल रहा था। जलसे के आयोजन को स्कूल प्रबंधक ने टेंट लगाया था। तेज हवा से बचाव को टेंट मजदूरों ने टेंट की एक रस्सी छत पर बांध दी। तेज हवा के झोंके के कारण टेंट वाली रस्सी से बांधी दीवार गिर गई। दीवार गिरने से ईंट बच्चों के ऊपर आ कर गिर गई। बच्चों में चीख पुकार मच गई। परिजन बच्चों को निकाल कर प्राथमिक उपचार को निजी अस्पताल में भर्ती किया।जलसे के दौरान हुए इस हादसे की सूचना पूरे गांव में फैल गई। इसके बाद ग्रामीण भी बच्चों की ...