गाजीपुर, मई 1 -- दिलदारनगर। उसिया स्थित जामिया राबिया बसरिया गर्ल्स मदरसा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मदरसे की छात्राओं ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर संस्था का नाम रोशन किया है। गुरुवार के दिन आयोजित कार्यक्रम में सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। संस्था के मैनेजर मुक्ति मोहसिन राजा खान ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में उसिया ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान, मुफ्ती फैसल रजा, मोहम्म अनवर उल हक, हरेंद्र प्रसाद प्रजापति, मोहम्माद जावेद खान, सेवानिवृत्त कमांडेंट मोहम्मद रफी खान और मोहम्मद जावेद खान सहित उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...