शामली, दिसम्बर 26 -- थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में मदरसे की नवनिर्मित पैडी तोड़ने व मदरसे की छात्राओं के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मदरसा संचालक की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव गंगेरु में मदरसे में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना सामने आई है। मदरसा संचालक आजम अली पुत्र हाजी हसन तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने मदरसे के गेट के सामने एक पेड़ी चबूतरा बनवाई थी। 2 दिसंबर की रात करीब 2:05 बजे उनके पड़ोसी अब्बास पुत्र इसरत हुसैन, यासीन पुत्र फरत, लीलू पुत्र तसव्वर और साहिल पुत्र मोमो ने पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़े दिए और पेड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान मदरसे में पढ़ने वाली पांच लड़कियों ने आरोपी लोगों को रोकने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने छात्राओं के साथ भी बर्बरता पूर्वक...