बिजनौर, अगस्त 1 -- मोहल्ला बंदूकचियान इस्लामीया मदरसे में पढ़ने वाला छात्र मदरसे की छत के ऊपर किसी काम से गया था। उसी समय विद्युत के तारों से चिंगारी निकलने लगी। जिससे मदरसे में पढ़ने वाला छात्र झुलस गया। मदरसे में उस समय हड़कंप मच गया। उसको उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि शाहिद 12 वर्ष बिहार का रहने वाला है। मोहल्ला बंदूकचियान में रहकर मदरसा इस्लामिया में शिक्षा ग्रहण करता है। शाम को छत पर शाम के समय किसी काम से गया था। मदरसे के ऊपर से गुजर रहे विद्युत लाइन के तारों से चिंगारियां निकलने लगी। जिससे शाहिद झुलस गया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...