मुरादाबाद, जनवरी 13 -- शहर के मोहल्ला लालबाग स्थित मदरसा शाही में सालाना जलसे का आयोजन किया गया, जिसमें मदरसे से अलग-अलग तालीम हासिल करने वाले तलबह की दस्तारबंदी की गई। जलसे की सदारत मौलाना असद रशीदी ने की। मुफ्ती शब्बीर साहब ने खत्म-ए-बुखारी कराया। इस साल मदरसे से 40 तलबह ने मुफ्ती का कोर्स, 30 तलबह ने अरबी पीएचडी का कोर्स पूरा किया, जबकि 25 तलबह ने कारी की पढ़ाई पूरी की। 160 तलबह बुखारी शरीफ की पढ़ाई पूरी करके आलिम बने और 29 तलबह हिफ्ज़ करके हाफिज़ बने। जलसे में इन सभी 284 तलबह की दस्ताबंदी की गई। इस दौरान मुफ्ती के तलबह मोहम्मद दाऊद और आलिम के तलबह सिबगातुल्ला का निकाह भी हुआ। आखिर में मुफ्ती शब्बीर साहब ने मुल्क में अमन के लिए दुआ कराई। इस मौके पर हाजी अनवार हुसैन, कारी नजीबुर्रहमान, मौलाना अब्दुल जलील और मुफ्ती हक साहब शामिल रहे।

हि...