लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। सीबीगंज स्थित मदरसा में रहकर पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूलरूप से बिहार का रहने वाला 22 वर्षीय छात्र मोहम्मद उवैस सीबीगंज के मथुरापुर स्थित सेंटर ऑफ इस्लामिक स्टडीज के मदरसा जामियातुर्रजा से आलिम की पढ़ाई कर रहा था। वह मदरसा के ही हॉस्टल में कमरा नंबर 87 में रहता था। मंगलवार सुबह साथी छात्रों ने उसका शव डबल स्टोरी बेड से लटकते देखा। उसके पैर जमीन पर टिके हुए थे। पूर्वान्ह करीब 11 बजे मदरसा प्रबंधन ने सीबीगंज पुलिस को सूचना दी तो इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया और फिर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस ने छात्र का म...