पूर्णिया, जून 29 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। विहार शिक्षा परियोजना के निर्देश पर कसबा प्रखंड मदरसा एसमातुल उलूम बरेटा में प्रथम वर्ग से अष्टम वर्ग तक के सौ छात्र-छात्राओं के बीच नि:शुल्क पुस्तक का वितरण किया गया। कार्यक्रम की जांच के लिए कसबा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह डीपीओ अविनाश कुमार मदरसा पहुंचे और सभी छात्र-छात्राओं से पूछताछ की। छात्र-छात्राओं के कहने के बाद ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आश्वस्त हुए। वितरण कार्यक्रम में प्राचार्य नर्गीश आरा, इस्तियाक आलम, शाहनियाज, नवेत इकबाल, सचिव शाहजहां आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...