गोरखपुर, जनवरी 19 -- गोरखपुर। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से अरबी एवं फारसी की मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) तथा आलिम (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी गई है। जिला अल्पसंयक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य बताया कि बोर्ड परीक्षाएं 9 फरवरी से 14 फरवरी के मध्य आयोजित होंगी। परीक्षाएं प्रतिदिन प्रातः 8 से 11 बजे तथा शाम 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। गोरखपुर में 1086 परीक्षार्थियों के लिए छह अनुदानित मदरसों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...