गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ ने मुंशी, मौलवी (सेकेंडरी फारसी एवं अरबी) व आलिम (सीनियर सेकेंडरी फारसी एवं अरबी) परीक्षा वर्ष 2026 के ऑनलाइन आवेदन की तिथियां घोषित की हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 नवम्बर से 20 दिसम्बर 2025 तक चलेगी। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर और आवेदन पत्र लॉक करने की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है। परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी 2026 के बीच होंगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने सभी मान्यता प्राप्त अनुदानित व गैर अनुदानित मदरसों के प्रधानाचार्यों व छात्रों से अपील की है कि वे समय पर http://madarsaboard.upsdc.gov.in पर आवेदन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...