मिर्जापुर, अगस्त 22 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद l अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर बंद रेलवे फाटक के समीप शुक्रवार को सुबह पैदल रेलवे ट्रैक पार करते समय अधेड़ मौलवी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई । घटना की जानकारी होते ही जीआरपी पुलिस व ग्रामीण मौके पर जुट गए । क्षेत्र के भोरमार गांव निवासी 70 वर्षीय अनवारुलहक पास के गांव शाहपुर स्थित मदरसा में मौलवी थे। लगभग साढ़े दस बजे मदरसा जाने के लिए बंद रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इस बीच अप लाइन पर आ रही ट्रैन की चपेट में गए l जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । मृतक मूल रुप से डेढ़गावा जमनिया का निवासी है। भोरमार अपने ससुराल में रहते थे। एक मात्र पुत्र एकलाम की दो वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो चुकी है। मृतक का एक पोता आसिफ व एक पोती नाजीया तथा पत्नी तजबून नीशा घर पर थी।मृतक कुछ दिन पूर्...