गौरीगंज, जुलाई 9 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के पालपुर निवासी मुबारक अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 17 वर्षीय चचेरा भाई सोमवार की शाम घर से मदरसा जाने के लिए निकला था। लेकिन वह मदरसा नहीं पहुंचा। जिस पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पीड़ित ने मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग की। एसएचओ डीके यादव ने बताया कि गुमशुदगी दर्जकर लापता किशोर की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...