गंगापार, अक्टूबर 4 -- कस्बा भारतगंज में शुक्रवार को एक मासूम छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो जाने से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया। मोहल्ला गाड़ीवान निवासी अनवार खां का 13 वर्षीय पुत्र चांद खां, जो स्थानीय मदरसे में हाफ़िज़-ए-क़ुरान बनने की राह पर तीसरे पारे का पाठ कर चुका था, अपने सहपाठियों संग पुराना सागर तालाब पर नहाने गया था। इसी दौरान वह डूब गया। घटना सुबह लगभग 11:30 बजे की है। हादसा देखते ही साथी छात्र घबराकर घर और मोहल्ले में सूचना देने दौड़े। आनन फानन मे जुमे की नमाज़ से मस्जिद से निकलकर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद चांद को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। चांद, अनवार खां के तीन बेटों में सबसे बड़ा था। पिता अनवार खां सूरत (गुजरात) में सिलाई का काम करते हैं। वहीं मां सहाना व अन्य परिजनों...