रामगढ़, फरवरी 3 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। मदरसा गुलशन-ए-रजा भुरकुंडा में रविवार की रात जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन हुआ। इसकी सदारत प्राचार्य मौलाना अनवर हुसैन ने की। इसमें मुल्क के कई नामवर उलेमा व शायर शामिल हुए। इसमें पूर्णिया के मुफ्ती डॉ मुसब्बिर रजा, हजारीबाग के मौलाना गुलाम वारिस, शायर अख्तर कासिफ, शम्स तबरेज आदि मुख्य रूप से शामिल थे। अपनी तकरीर में उलेमाओं ने मुस्लिम समाज से शिक्षा, राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ने व अपने अधिकार के लिए संगठित होने की बात कही। दीनी मामलों पर कहा कि जिस दिल में कुरान की आयतें मौजूद न हो वह दिल वीरान होता है। इसी प्रकार जिस घर में कुरान की तिलावत न हो वह घर जंगल की तरह है। कुरान घर की अलमारी में रखने के लिए नहीं बल्कि पढ़ने के लिए है। लेकिन आज लोग कुरान की तिलावत के लिए रमजान का इंतजार करते हैं, जबकि ...