पटना, मई 24 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि भाजपा के पास बिहार में कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वह मदरसा के मामले में राजनीति कर रही है। शनिवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि मदरसा एजुकेशन बोर्ड और संस्कृत शिक्षा बोर्ड को सरकार से मान्यता प्राप्त है। इनके माध्यम से जो परीक्षा ली जाती है वह बिहार एजुकेशन बोर्ड के समकक्षीय होती है। फिर भी इस मसले में राजनीति की जा रही है। राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ठोस काम नहीं कर रही है। इसलिए इस मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए मदरसा को राजनीति का केंद्र बनाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...