कौशाम्बी, फरवरी 26 -- नगर पालिका मंझनपुर स्थित मदरसा दारुल उलूम इमाम अहमद रज़ा में मंगलवार को टॉपर बच्चों को सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मोहम्मद साकिब, मोहम्मद अरशद व अब्दुल रहमान क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इनके अलावा रुखसार फातिमा, जिकरा नौशाद व मंतशा परवीन क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह मदरसा टापर में मोहम्मद हम्माद, वासिफ रज़ा पहले स्थान पर तो अलकशा बानो दूसरे व जासमीन तीसरे स्थान पर रहीं। सम्मान समारोह की अध्यक्षता हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद याकूब दानिशुल क़ादरी ने की। इस दौरान डॉ. एकलाख, शमशाद अहमद, हज़रत क़ारी सैय्यद अतीक अहमद, अल्लामा सैय्यद साकिब, अबरार, शेरू समेत शिक्षकगण व अभिभावक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...