साहिबगंज, फरवरी 14 -- उधवा। प्रखंड की पतौड़ा पंचायत के दरगाडंगा में स्थित मदरसा मिरकतूल उलूम के लिए आयोजित दो दिवसीय जलसा गुरुवार की रात संपन्न हो गया। जलसा में बतौर प्रधान वक्ता मुर्शिदाबाद के गुलाम मुस्तफा व उत्तर प्रदेश के शायर इस्लाम जिशान जहांगीरी आदि ने संबोधित किया। इस दौरान प्रधान वक्ता गुलाम मुस्तफा ने कहा कि इस्लाम में महिलाओं को पर्दे में रहने का हुक्म है। साथ ही शौहर यानि पति का खिदमत महिलाओं को अंतिम सांस तक करना चाहिए। वहीं शिक्षा पर रौशनी डालते हुए कहा कि हर बच्चों को शिक्षा जरुर दे चाहे हिंदी,उर्दू व इंग्लिश मध्यम क्यों न हो।शिक्षा से समाज में बुराईयों को दूर किया जा सकता है। जलसा को सफल बनाने में इरशाद आलम, मो.अफताबुद्दीन, लुतफूल हक, नसीम अख्तर, इमाम शेख समेत अन्य ने सहयोग दिया। फोटो::01

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...