सीतामढ़ी, दिसम्बर 8 -- सीतामढ़ी। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना के सचिव सह उप निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) अब्दुस सलाम अंसारी ने रविवार को जिले के दो मदरसों का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य शैक्षणिक व्यवस्था, उपस्थिति, अनुशासन, पठन-पाठन एवं रिकॉर्ड की स्थिति का वास्तविक आकलन करना था। सचिव ने मदरसा अनवारुल उलूम, कुम्मा सूतिहारा तथा मदरसा अजीज़िया, पुपरी बाज़ार का स्थल निरीक्षण किए। दोनों ही संस्थानों में उन्होंने कक्षाओं का दौरा किया। शिक्षकों से बातचीत की तथा छात्रों से पढ़ाई से संबंधित कई सवाल भी पूछे। निरीक्षण के दौरान छात्रों एवं छात्राओं की उपस्थिति संतोषजनक पाई गई। सभी बच्चे ड्रेस में, अनुशासित एवं सक्रिय नजर आए। सचिव ने कहा कि यह अनुशासन और नियमितता मदरसों की सकारात्मक प्रगति का प्रमाण है। निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करत...