रांची, नवम्बर 6 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। कांके स्थित मदरसा आलिया अरबिया का 19वां जलसा-ए-दस्तारबंदी 8 नवंबर को किया जाएगा। मदरसा परिसर में आयोजित इस दस्तारबंदी कार्यक्रम में 342 बच्चों को हाफिज-ए-कुरआन की उपाधि से नवाजा जाएगा। एक जलसे का भी आयोजन होगा। इसे देवबंद के मौलाना सूफियान, मौलाना अहमदुल हुसैनी, मौलाना गैयूर अहमद, पटना के मुफ्ती सोहराब, रांची के मुफ्ती अनवर कासमी, कारी शुएब व मौलाना साबिर हुसैन संबोधित करेंगे। मदरसे के मोहतमिम कारी अशरफुल हक, नायब मोहतमिम मौलाना मुकर्रम और जिम्मेदार कारी अब्दुर रऊफ, मौलाना इम्तियाज, मौलाना मंसूर, मौलाना शहाबुद्दीन और मौलाना फिरोज ने बताया कि यह जलसा 11 वर्षों बाद हो रहा है। इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...