शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- फोटो16:: बच्चों ने मेला लगाकर फूड व्यंजन की दुकानें लगाईं। शाहजहांपुर। जलालनगर स्थित मदरसा अत्तारिया तारीन में गुरुवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। छोटे बच्चों ने कैच द बॉल, गुब्बारे फोड़ना, बलून रेस और अन्य रोचक खेलों में हिस्सा लिया। आयजा, मन्नत, जुनैरा, अली हसन, आयशा, नवाज, अलिजा फातिमा, शिरीन अफजा, उमरा और जियान सहित कई बच्चों ने जीत दर्ज कर पुरस्कार प्राप्त किए। बाद में बच्चों ने मेला लगाया, जिसमें मोमोज, पास्ता, आलू की चाट, कचौड़ी और परचून की दुकानें आकर्षण का केंद्र रहीं। स्टाफ ने बच्चों के साथ मिलकर दिन भर खूब आनंद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...