मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- विंध्याचल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने रविवार को मां विंध्यवासिनी का सपरिवार दर्शन पूजन किए। इसके बाद मंदिर की परिक्रमा कर पुण्य की कामना की। वहीं, एक होटल में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि मदनी का बयान निंदनीय है। यह एक विशेष वर्ग को उकसाने वाला है। एक वर्ग के लोग आगे आये और हिंसा करते है तो इसकी जितनी कठोर निंदा की जाए वह कम है। मदनी को यह समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार की जितनी योजना है उसका लाभ सबको मिल रहा है। एक भारत श्रेष्ठ भारत के माध्यम से सबक का साथ सबका विकास किया जा रहा है। आवास योजना, अन्न योजना, हर घर नल से जल, आयुष्मान भारत के तहत मेडिकल सुविधा सभी को मिल रहा है। इन योजनाओं का लाभ मुसलमान भी ले रहे है। हर धर्म के लोगों को सुविधा मिल रही। ऐसी बात करना मूर्खता पूर्ण है। य...