औरंगाबाद, मई 14 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के बहुदेशीय भवन में 17 मई को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी मुखिया की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक का उद्देश्य 54 नए आशा कार्यकर्ताओं के चयन की प्रक्रिया को शुरू करना है। सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति, औरंगाबाद के निर्देश के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिखकर सूचित किया है। पत्र में निर्देश दिया गया है कि सभी पंचायतों के मुखिया की बैठक में बुलाकर जिला प्रशासन के आदेशानुसार ग्राम सभा आयोजित करने और अपनी अध्यक्षता में आशा कार्यकर्ताओं का चयन करने के लिए कहा जाए। चयन प्रक्रिया इस माह के अंत तक पूरी कर ली जानी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...