समस्तीपुर, अप्रैल 26 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदनपुर नवीन में शुक्रवार को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से बाल संसद का चुनाव संपन्न हुआ। प्रभारी प्रधानाध्यापक तारकेश कुमार ने बाल संसद के मतदान को लोकतांत्रिक बनाने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच विभिन्न पदों का विभाजन किया। जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 1,2,3 तथा मतगणना पदाधिकारी के रूप में कमलेश कुमार, अजय सिंह, रामबाबू कुमार, अनुपम कुमारी, शीतल कुमारी आदि ने अहम भूमिका निभाई। वही ईको प्रिज्म कलेक्टिव फाउंडेशन के मो. अशरफ एवं निधि कुमारी ने बच्चों को लोकतंत्र के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई। विद्यालय के कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों ने मतदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...