औरंगाबाद, मई 28 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में बुधवार को नवपदस्थापित डीएसपी चंदन कुमार ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व डीएसपी अमित कुमार ने उनका स्वागत किया और पदभार हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की। पूर्व डीएसपी को उनके कुशल प्रशासन, निष्ठा और सहज व्यवहार के लिए याद किया जाएगा। नवपदस्थापित डीएसपी चंदन कुमार ने कहा कि लोगों के साथ मिलकर निष्पक्षता और जन सहभागिता के साथ कार्य करूंगा। मदनपुर पुलिस अनुमंडल सदर-2 बनने के बाद चंदन कुमार दूसरे डीएसपी के रूप में कार्यभार संभालने वाले अधिकारी हैं। इस अवसर पर मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, कार्यालय प्रधान सतीश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार गुप्ता, समाजसेवी मुरारी कुमार सोनी, उपेंद्र कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, शिवदीप ठाकुर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...