औरंगाबाद, मई 22 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड में 23 मई को तालाब स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण से ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता और वीर सेनाओं के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता से भारत देश की ताकत और शक्ति का पूरी दुनिया को एहसास हो गया है। दुश्मन आंख उठाने के लिए अब सौ बार सोचेगा। हम देशवासियों का फर्ज बनता है कि वीर सैनिकों के सम्मान को बढ़ाए। तिरंगा यात्रा का मार्ग प्रखंड मुख्यालय के सूर्यकुंड, सूर्य मंदिर से जीटी रोड होते मुख्य बाजार दुर्गा चौक, अस्पताल रोड, थाना रोड होते पुनः सूर्य मंदिर तालाब के पास समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...