औरंगाबाद, अप्रैल 18 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी कुआं के समीप एनएच-19 पर ऑटो पलटने से दो युवक घायल हो गए हैं। घायलों मे फेसर थाना क्षेत्र के बसडीहा कला निवासी संजय राम का पुत्र हर्ष कुमार एवं सुभाष राम का पुत्र कृष्ण कुमार शामिल है। दोनों ऑटो से मदनपुर के एक शादी समारोह में वेटर का काम करने जा रहे थे। रानी कुआं से पहले ही सड़क पर रखे पत्थर से ऑटो टकरा गया और अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो चालक ने ही उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...