आगरा, अगस्त 11 -- कमला नगर में बल्केश्वर हॉस्पिटल के पास एक युवक ने शीशा खटखटा कर कार रुकवाई। बताया कि कार पंचर है। कार मालिक नीचे उतरा। कार को देखने लगा। इतने में अंजान व्यक्ति ने कार की आगे की सीट पर रखे बैग को शातिराना तरीके से चुरा लिया। कमला नगर निवासी राजीव गोयल ने मुकदमा दर्ज कराया है। राजीव गोयल ने पुलिस को बताया घटना आठ अगस्त शाम साढ़े सात बजे की है। वह फाउंड्री नगर स्थित खराद मशीन के कारखाने को बंद कर कार से घर लौट रहे थे। बल्केश्वर हॉस्पिटल के पास युवक ने कार का शीशा खटखटाया और बताया कि कार पंचर है। वह नीचे उतरे और कार देखने लगे। इतने में शातिर ने कार में रखा बैग लेकर भाग गया। बैग में तीन लाख रुपयों के साथ कारखाने की चाबी और जरूरी कागजात थे। उन्होंने आरोपित को खोजा, मगर वह नहीं मिला। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की ...