गोरखपुर, जनवरी 16 -- हाटा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा थाना क्षेत्र के मझगावां स्थित एटीएम पर एक युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। जालसाज ने मदद के बहाने युवक का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। डिहुलपार निवासी रामअशीष पाल शुक्रवार को मझगावां में एसबीआई शाखा के सामने एटीएम से रुपये निकालने गए थे मगर लेनदेन फेल हो गया। इसी बीच केबिन में मौजूद एक युवक ने उन्हें बातों में उलझाया और मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा कार्ड थमा दिया। युवक ने पीड़ित से पासवर्ड भी पूछ लिया। कार्ड बदलने के बाद आरोपी केबिन से बाहर निकलकर फरार हो गया। कुछ देर बाद जब रामअशीष बाहर आया और युवक को खोजा, तब तक उसके खाते से 25 हजार रुपये डेबिट हो चुके थे। पीड़ित ने तत्काल घटना की सूचना संबंधित...