पिथौरागढ़, जून 7 -- मुनस्यारी। उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ.लाल सिंह सामन्त व उनकी टीम ने पशु चिकित्सालय मदकोट का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.जगत पालनहार को चिकित्सालय के दरवाजे पर अपना मोबाइल नंबर लिखने के निर्देश दिए। जिससे पशु चिकित्सालय में आने वाले पशुपालकों को कोई भी समस्या होने पर वो उनसे संपर्क कर सके। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को पंजिका को सही और स्पष्ट रूप से बनाने व क्षेत्र के पशु पालकों के घर जाकर बीमार पशुओं का उपचार कर शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेरा बंगापानी में पशु चिकित्सालय के लिए चयनित भूमि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.कमल पंत,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी दीक्षित भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...