मथुरा, जून 24 -- राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला की चिकित्सा व्यवस्था के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिला प्रशासन ने मेला के लिए 20 एंबुलेंस एवं तीन एएलएस एंबुलेंस मांगी हैं। इसके लिए स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भेजा गया है। यह मेला आगामी चार जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगा। इधर डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह ने स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र लिखकर गोवर्धन मेला के लिए 20 एंबुलेंस 108 नंबर की और तीन एएलएस(एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस) मांगी हैं। शासन द्वारा इसको राजकीय मेला भी घोषित किया जा चुका है। इधर सीएमओ डाक्टर संजीव यादव के अनुसार मेला की तैयारियां चल रही हैं। इस बारे में अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...