मथुरा, मई 8 -- मथुरा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद मथुरा में अलर्ट है। स्पेशल क्यूआरटी टीमें लगाई गई हैं। वहीं सघन संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है। बुधवार सुबह से जिले भर में रेड अलर्ट जारी करते हुए सघन चेकिंग व तलाशी शुरु कर दी। खुफिया तंत्र भी अलर्ट मोड पर है। इस दौरान एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार, सीओ सिटी भूषण वर्मा ने पुलिस टीम के साथ जन्मस्थान व आसपास व भीड वाले क्षेत्र में भ्रमण कर सघन चेकिंग कराई। होटल, गेस्टहाउस आदि में भी चेकिंग की। इस दौरान सभी को स्पष्ट निर्देश दिये ठहरने वाले का आईडी प्रूफ लेकर ही ठहरायें। मिश्रित आबादी क्षेत्र में भी पुलिस व खुफिया तंत्र सतर्क है। सादा पकड़ों में भी पुलिस भ्रमण शील रेड अलर्ट जारी होने के बाद से ही पुलिस कर्मी हरकत में आ गये। इस दौरान बीडीएस टीम भी साथ है। इतना ही नहीं खुफिया तंत्र के लोगो के अलावा तेज...