धनबाद, जुलाई 23 -- धनबाद। पुराना बाजार के डीएवी ग्राउंड में मंगलवार को रोजी-रोटी रोजगार समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता वरिष्ठ नेता रामनाथ सिंह ने की। टुंडी विधायक सह सचेतक मथुरा महतो के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी पर रोष प्रकट किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अभद्र टिप्पणी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस जल्द कार्रवाई करे और आरोपी को गिरफ्तार करे। मौके पर गयासुद्दीन, आशीष कुमार, इम्मा साहब, अनवर, रामदास, सुरेश, राजू, नेयाज, नवल, धर्मदेव सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...