मथुरा, नवम्बर 20 -- मथुरा महानगर की गोपालपुर कॉलोनी के लोग काफी समय से दोहरी समस्याओं से जूझ रहे हैं। कालोनी की टूटी-फूटी इंटरलॉकिंग सड़कें, गंदगी, जल निकासी के लिए नाली और पानी की पाइपलाइन जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव यहां साफ दिखाई दे रहा है। समस्याओं ने स्थानीय निवासियों का जीवन बेहाल कर दिया है। लोगों का कहना है कि कई बार नगर निगम एवं जिला प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद संबंधित अधिकारियों की उदासीनता के कारण हालात जस की तस बने हुए हैं। हने को तो गोपालपुर शहरी क्षेत्र है। नगर निगम के वार्ड 24 में आता है, लेकिन यहां के हालात गांवों से भी बदतर हैं। लोग जलभराव व जर्जर सड़कों की समस्या से त्रस्त हैं। नागरिकों का कहना है कि उन्होंने अपनी शिकायत कई बार नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के कई बार समक्ष रखी गई हैं लेकिन कोई सुनवाई अभी तक नही ...