मथुरा, दिसम्बर 12 -- नगर निगम की ओर से ऑटो व ई-रिक्श के दिसंबर में वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक पंजीकरण कराए जा रहे हैं। इसके लिए नगर निगम, विकास प्राधिकरण व पुलिस-प्रशासन ने मथुरा में 10 और वृंदावन में 6 रूट निर्धारित किए हैं। एक जनवरी से इन रूटों पर पंजीकृत ई-रिक्शा व ऑटो का ही संचालन हो सकेगा। ई-रिक्शा व ऑटो चालक चाहते हैं कि यह योजना तो लागू कर दी, लेकिन उनका उत्पीड़न रोकने व ई-रिक्शा व ऑटो को खड़ा करने के लिए कोई स्थान निर्धारित नहीं किया गया है। यही नहीं, निर्धारित रूटों के अलावा यदि कोई सवारी मिलती है, तो वे उस सवारी को कैसे लेकर जाएंगे? हालांकि निगम क्षेत्र में जाम का एक बड़ा कारण ई रिक्शा-ऑटो भी हैं, क्योंकि अधिकांश चालक मनचाहे स्थान पर वाहन रोककर सवारियां भरते हैं। न्दुस्तान समाचार-पत्र द्वारा बोले मथुरा संवाद में ई-रिक्शा व ऑटो चाल...