गढ़वा, फरवरी 24 -- गढ़वा। रविवार को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वच्छ जल स्वच्छ मन कार्यक्रम तहत निरंकारी मिशन की गुरु सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के नेतृत्व में प्रोजेक्ट अमृत का तीसरा अध्याय के तहत मथुरा बांध तालाब की सफाई की गई। सफाई कार्य में निरंकारी सेवादल के सदस्यों के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षाविद अलखनाथ पांडेय, उमेश कुमार कश्यप सहित अन्य ने भी योगदान दिया। गढ़वा में दूसरी बार निरंकारी अनुयायियों की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। अभियान की शुरूआत में गढ़वा शाखा की प्रमुख शीला केसरी ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...