अलीगढ़, मई 27 -- हार्ट अटैक से मथुरा के होमगार्ड की मौत -पुलिस कंट्रोल रूम में थी तैनाती,अचानक बिगड़ी तबियत -जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद बन्नादेवी थाना क्षेत्र के एलमपुर गड़िया में सोमवार को हार्ट अटैक से मथुरा के होमगार्ड की मौत हो गई। घर से ड्यूटी आते समय अचानक तबियत बिगड़ गई। पुलिस कंट्रोल रूम में तैनाती थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मूलरूप से मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के गांव मैमुदगढ़ी निवासी विनोद कुमार (57) होमगार्ड थे। वर्तमान में पुलिस कंट्रोल रूम में तैनाती थी। वह एलमपुर गड़िया में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। सोमवार की दोपहर वह घर से ड्यूटी आ रहे थे। तभी अचानक तेज सीने में दर्द की शिकायत हुई। साथी कर्मचारी उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहंुचे,जहां चिकित्सकों ने...