फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मथुरा जिले के किशोर न्यायालय में तैनात एक दीवान की सड़क हादसे में मौत हो गयी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना को देखते हुये पुलिस की टीम ने जांच की। एटा जिले के बिल्सड़ गांव निवासी 55 वर्षीय अरुण कुमार पांडेय पुलिस विभाग में हेड कांसटेबल के पद पर किशोर न्यायालय जनपद मथुरा में तैनात थे। 18 मई को वह अपने पैतृक गांव से कंपिल अपने निजी कार्य से बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। मानिकपुर बंबा पुलिया पर पहुंचे वैसे ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गये। दीवान ने घटना की जानकारी अपने पुत्र आयुष पांडेय को दी। बेटा पहुंचा और अपने पिता अरुण को इलाज के लिए शहर के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर आया। बेटे ने बताया कि उनके चोट कम थी। शुगर लेबल अधिक था। ऐसे में डॉक्टर ने इलाज के लिए कानपुर ले जाने क...